
भारत में मिलने वाले 10 सर्वश्रेष्ठ दाढ़ी बनाने वाले ट्रिमर्स (10 Best Beard Trimmer under 1500 rupees in India in Hindi) की लिस्ट जो आजकल के दाढ़ी वाले फैशन ट्रेंड के लिए एकदम उपयुक्त प्रोडक्ट है.
पिछले कुछ वर्षो से युवाओं में दाढ़ी रखने का चलन काफी बढ़ा है। और ये हो भी क्यों नहीं, आजकल विराट कोहली से लेकर रणवीर कपूर तक हर एक बड़े सेलिब्रिटीज दाढ़ी रखते है तो उनके followers का ये फैशन को अपनाना बनता ही है।
वैसे मैं भी विराट कोहली के दाढ़ियों से ही प्रेरित होकर दाढ़ी रखता हूँ। 😉
लेकिन हम जैसे दाढ़ी रखने वालो के लिए असली समस्या तब शुरू हुई जब पिछले साल covid-19 के वजह से सलून और parlours बंद कर दिए गए और दाढ़ी बनाने के लिए हमें खुद से इंटरनेट से सीख -सीख कर जुगाड़ू बनना पड़ा। तबसे भारत में ये beard trimmers की मांग 50% से भी ज्यादा बढ़ गयी ( Paytm Mall के अनुसार) और साथ ही साथ इस डिमांड को देखते हुए एक के बाद एक नए बियर्ड ट्रिमर्स भी लांच हुए।
तो अगर आप भी अपने दाढ़ी को स्टाइलिश लुक देने वाले बेस्ट बियर्ड ट्रिमर्स की तलाश में मेरे ब्लॉग तक पहुंचे है तो ये आर्टिकल आपके चुनाव को निश्चित तौर पर आसान बनाने वाला है।
तो बिना किसी देर के, आपको ले चलता हूँ आर्टिकल के मुख्य भाग की ओर जहा मैं 10 Best Beard Trimmer for Men under 1500 की लिस्ट के साथ उन मापदंडो का भी ज़िक्र करूँगा जिसके वजह से ये अपने श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है।
- सर्वश्रेष्ठ बियर्ड ट्रिमर्स की मुख्य विशेषताए
- 2021 में 1500 रु के अंदर में भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ बियर्ड ट्रिम्मर की सूची
- Philips BT3203/15 Review in Hindi
- Havells BT9005 Review in Hindi
- Mi XXQ01HM Review in Hindi
- SYSKA HB100 Review in Hindi
- Philips BT3102/15 Review in Hindi
- Panasonic ER-GB30-K44B Review in Hindi
- NOVA NG 1153 Review in Hindi
- Beardo PR3058/59 Review in Hindi
- SYSKA HT3333K Review in Hindi
- NOVA NHT 1083 Review in Hindi
- Final Thoughts
सर्वश्रेष्ठ बियर्ड ट्रिमर्स की मुख्य विशेषताए
एक अच्छे बियर्ड ट्रिमर के चुनाव के लिए निचे दिए गए प्रमुख विशेषताओं ( key features of Best Beard Trimmer in Hindi ) को आधार बना कर मैंने ये लिस्ट तैयार की है।
- कीमत
- बिल्ट क्वालिटी (निर्मित गुणवत्ता )
- Brand
- Corded या Cordless
- ब्लेड के प्रकार
- Battery charging time
- Battery Life
- Trimming Range
- Warranty
यहाँ पर एक बार विशेष तौर पर ध्यान देने की जरुरत है की ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट्स की कीमतों में विभिन्न ऑफर्स के वजह से बदलाव आना एक आम बात है, इसलिए इस आर्टिकल लिखे जाने के दिन तक मैंने सारे प्रोडक्ट्स की जो कीमतें अंकित है वो संभवतः भविष्य में बदल भी सकती है।
2021 में 1500 रु के अंदर में भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ बियर्ड ट्रिम्मर की सूची
Philips BT3203/15 Review in Hindi
अगर भारत में 1500 रुपये से कम कीमत वाले बियर्ड ट्रिमर की बात की जाये तो फिलिप्स के ही 3000 ट्रीमर सीरीज से ही एक और नाम BT3203/15 बियर्ड ट्रीमर इस वक़्त आपके लिए एक पैसा वसूल खरीदारी साबित होगी। अपने फीचर्स में ये Philips BT3102/15 से लगभग बराबर ही है सिर्फ बैटरी लाइफ में आपको फर्क देखने को मिलेगा जो की Philips BT3203/15 में 45 मिनट की है और उसमे 60 मिनट की।
भारत में 2018 में लांच हुए ये बजट फ्रेंडली ट्रिमर, अपने डिज़ाइन के मोर्चे पर फिलिप्स ट्रिमर्स के दूसरे मॉडल्स से काफी अलग दिखते है। ये डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी में एक प्रीमियम क्लास लुक्स देता है।
Philips BT3203/15 Key features in Hindi
Key features
- Cordless : हाँ
- Battery Life : 10 घंटे की चर्जिंग के बाद 45 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 10 Length की settings के साथ 0.5 mm से 10 mm से तक
- Waterproof : नहीं, सिर्फ blade वाले हिस्से को धो सकते है।
- Precision : 1 mm
- Warranty : 2 years + 1 साल रजिस्ट्रेशन के बाद
Other Special features : Round Tip वाले स्किन फ्रेंडली blades, 30% तेज़ ट्रिंमिंग का दावा, Adaptor पर चार्जिंग इंडिकेटर
फिलिप्स की ब्रांड वैल्यू और शानदार बिल्ड क्वालिटी ही इसको इस ट्रिमर को इस लिस्ट में जगह दिलाती है। जो की बेहतरीन निर्माण के कारण बहुत काम शोर और कम्पन्न करता है। Amazon पर लगभग 16000 से भी ज्यादा 5 स्टार रेटिंग और वर्तमान में अमेज़न की टॉप पिक में ट्रेंड करना अपने आप में इस प्रोडक्ट पर लोगो के भरोसे को दर्शाता है।
इसके आकर्षक होने की एक हुए वजह इसकी बैटरी लाइफ है जो की Durapower टेक्नोलॉजी से लैस है। फिलिप्स BT3205 स्टोरेज कवर के साथ अति है जिसके वजह से इसको साथ में कही ले जाना आसान होता है।
अन्य बियर्ड ट्रिमर्स की तरह इसमें भी आपको ट्रिमर के साथ क्लीनिंग ब्रश, चार्जिंग अडाप्टर, वारंटी कार्ड और मैन्युअल बुक मिलता है।
Philips BT3203/15 Pros and Cons in Hindi
Pros
- Durapower technology
- Cordless इस्तेमाल
- Self-Sharpening blades
- आसान Trimming
- Skin-Friendly
- साफ़ करना आसान
- बेहतरीन डिज़ाइन
Cons
- सीमित Lenghts की settings
- Fast charging की सुविधा
Philips BT3203/15 Price in India | भारत में Philips BT3203/15 की कीमत
Havells BT9005 Review in Hindi
havells के इस बियर्ड trimmer को Best trimmer for haircut under 1500 भी बोला जा सकता है। वजह है इसकी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और ब्लेड का चौड़ा होना। बिल्ड क्वालिटी में बेहतरीन दिखने वाले beard trimmer को company के दावे के अनुसार 1 मिनट चार्ज करके 3 मिनट चलाया जा सकता है। फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें परंपरागत चार्जिंग से अलग Micro USB charging port लगाए गए है।
Havells BT9005 Key features in Hindi
Havells BT9005
Key features
- Cordless : हाँ, चार्जिंग कॉर्ड के बिना और कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल हो सकता है
- Battery Life : 90 मिनट की चर्जिंग के बाद 50 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 20 Length की settings के साथ 0.5 mm से 10 mm से तक
- Waterproof : नहीं
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 2 years
- Other Special features : चौड़े ब्लेड, Led Indicator, कटाई लेंथ के लिए ज़ूम व्हील
ये trimmer को कार्डलेस तो है ही साथ साथ ही इनको चार्ज में लगा कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे की बैटरी ख़तम होने के मौके पर चार्जिंग में लगा कर भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।
चौड़े ब्लेड्स होने के वजह से ये स्किन का ज्यादा हिस्सा कवर करता है, जिससे की बालों की कटाई दुगने रफ़्तार से होती है। इसके अलावा इसमें कटाई के विभिन्न साइज के लिए zoom wheel दिया हुआ है जिसमे 20 अलग अलग साइज की कटाई की सेटिंग दी गयी है। जो की 0.5 mm के precision ( साइज का सेटिंग में) देती है। इसके अलावा इसमें एक Led Indicator लगा हुआ है जो इसके बैटरी के अस्तर को दिखाता है।
इसके पैकिंग में Beard trimmer के साथ आपको मिलता है लेंथ सेटिंग वाले कंघी, पावर अडाप्टर, क्लीनिंग ब्रश, lubrication oil और manual book.
Havells BT9005 Pros and Cons in Hindi
Pros
- आसान और तेज़ कटाई के लिए चौड़े blades
- लम्बी battery life
- खूबसूरत डिज़ाइन
- 20 cutting length की सेटिंग
- कार्डलेस तथा कॉर्ड के साथ इस्तेमाल
Cons
- कंघी की डिज़ाइन बेहतर नहीं है
- waterproof नहीं है
- गलती से स्टार्ट होने से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं
Havells BT9005 Price in India | भारत में Havells BT9005 की कीमत
Mi XXQ01HM Review in Hindi
10 Best Beard Trimmer under 1500 की लिस्ट में अगला नंबर आता है मार्किट में मौजूद एक और दमदार खिलाडी Xiaomi के Mi XXQ01HM Beard Trimmers का। दमदार फीचर्स से लैस इस बियर्ड ट्रिमर में आपको स्टेनलेस स्टील की ब्लेड के साथ 40 तरह के कटिंग साइज की लेंथ सेटिंग का विकल्प मिलता है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी लगी हुई है जिसको 2 घंटे की चार्ज के बाद 90 मिनट तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इसे 5 मिनट चार्ज करके आप 10 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते है।
Mi XXQ01HM Key features in Hindi
Mi XXQ01HM
Key features
- Cordless : हाँ, चार्जिंग कॉर्ड के बिना और कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल हो सकता है
- Battery Life : 2 घंटे की चर्जिंग के बाद 90 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 40 Length की settings के साथ 0.5 mm से 20 mm से तक
- Waterproof : हाँ
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 1 years
- Other Special features : राउंड टिप वाले ब्लेड्स, Led Indicator, ट्रेवल लॉक की सुविधा
ये बियर्ड ट्रिमर्स की लेंथ सेटिंग्स को देखते हुए ये एक best body trimmer के भी काम आ सकता है। ये एक IPX7 रेटिंग उक्त डिवाइस है जिसका मतलब हुआ की ये पूरी तरह से Waterproof trimmer भी है। t
Mi के इस दाढ़ी बनाने वाले ट्रिमर को आप कार्डलेस या कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है। जिससे की बैटरी डाउन हो जाने पर भी ट्रिंमिंग में कोई दिक्कत न हो। वजन में मात्रा 214 ग्राम के इन ट्रिमर्स में ट्रेवल लॉक की सुविधा मिलती है।
इसके पैकेजिंग में trimmer के अलावा आपको मिलता है एक यूजर मैन्युअल, पावर अडाप्टर, 2 पीस ट्रिंमिंग कंघी, क्लीनिंग ब्रश और ट्रेवल पाउच।
Mi XXQ01HM Pros and Cons in Hindi
Pros
- Self-sharpening Blades
- Skin-friendly घुमावदार blade टिप्स
- आसान इस्तेमाल
- पूरी तरह से धोया जा सकता है
- फ़ास्ट चार्जिंग
- शानदार बिल्ट क्वालिटी
Cons
- जीरो साइज की ट्रिंमिंग की सुविधा नहीं
- ज्यादा देर इस्तेमाल पर ब्लेड के गर्म होने की शिकायत
Mi XXQ01HM Price in India | भारत में Mi XXQ01HM की कीमत
SYSKA HB100 Review in Hindi
संभवतः अभी आप ये सोच रहे होंगे की क्या सिका भी बियर्ड ट्रिमर्स जैसे उत्पादों को बनती है? लेकिन जी हाँ! वो सर्वश्रेष्ठ बियर्ड ट्रिमर्स के गुणों के साथ। शानदार बिल्ड क्वालिटी वाले इस mens trimmer अपने गुणों के आधार पर सबसे एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है।
SYSKA HB100 Key features in Hindi
SYSKA HB100
Key features
- Cordless : हाँ, चार्जिंग कॉर्ड के बिना और कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल हो सकता है
- Battery Life : 90 मिनट की चर्जिंग के बाद 90 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Titanium finish वाले Stainless Steel blades
- Trimming की range : 20 Length की settings के साथ 0.5 mm से 12 mm से तक
- Waterproof : सिर्फ Head को धो सकते है
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 2 years
- Other Special features : जंग प्रतिरोधक ब्लेड्स, Led battery level Indicator, ट्रेवल लॉक की सुविधा, 4 अलग साइज के कंघी
मात्र 180 ग्राम के वजन वाले इस trimmer में जंग प्रतिरोधक Ceramic ब्लेड के साथ दूसरी तरफ टाइटेनियम फिनिश के स्टेनलेस स्टील के ब्लेड लगे हुए है। जिनको धोया भी जा सकता है। इसमें Micro USB charging केबल दिए गए है जो की सीधा ट्रीमर या ट्रिमर डॉक के साथ सुपर फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा देते है और इसको Corded और Cordless दोनों तरीके से काम करता है। इसमें 4 कंघियो का सेट मिलता है जिसके वजह से ये एक अच्छे हेयर ट्रीमर के काम भी आ सकते है।
इसके सबसे ख़ास फीचर्स में से एक इसके LED display है जिसमे की बैटरी के अस्तर के अलावा ट्रेवल लॉक की स्तिथि को भी देखा जा सकता है। इसमें 0.5mm के प्रिसिशन के साथ 20 cutting length की setting का विकल्प मिलता है। जिसको आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है।
एक नए SYSKA HB100 beard trimmer के पैकेजिंग में 1 trimmer, 4 कंघिया, 1 सफाई ब्रश, 1 चार्जिंग डॉक, चार्जिंग अडाप्टर, यूजर मैन्युअल और वारंटी कार्ड मिलता है।
SYSKA HB100 Pros and Cons in Hindi
Pros
- दाढ़ी के साथ best Trimmer for hair cutting
- प्रीमियम क्लास डिज़ाइन
- सुपर फ़ास्ट चार्जिंग
- किसी भी usb cable से चार्ज किया जा सकता है
- आसानी से इस्तेमाल
- ट्रेवल लॉक
- Led डिस्प्ले
Cons
- गिरने पर सेरामिक ब्लेड्स के टूटने का डर
- जीरो साइज की ट्रिंमिंग की सुविधा नहीं
SYSKA HB100 Price in India | भारत में SYSKA HB100 की कीमत
Philips BT3102/15 Review in Hindi
तो 10 best beard trimmer under 1500 के बजट सेगमेंट में सबसे पहला नंबर आता है Philips BT3102/15 के बियर्ड ट्रिमर्स का। फिलिप्स की ब्रांड वैल्यू के साथ प्रीमियम फीचर्स के सजा हुआ ये एक best Trimming product है। जो की निश्चित तौर अपने ब्रांड वैल्यू के अनुरूप ही उपभोगकर्ताओं को भरोसा बनाये रखती है। इसकी बिल्ट क्वालिटी और डिज़ाइन आकर्षक के साथ पैसा वसूल भी है। हालाँकि,ये पूरी तरह से प्लास्टिक से बना हुआ बियर्ड ट्रिमर है लेकिन इसको हाथ में उठाते ही आपको ये एहसास हो जायगा की ये बेहद मजबूत और लम्बे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट है।
Philips BT3102/15 Key features in Hindi
Key features
- Cordless : हाँ,लेकिन कॉर्ड के साथ इस्तेमाल की सुविधा नहीं
- Battery Life : 10 घंटे की चर्जिंग के बाद 60 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 10 Length की settings के साथ 0.5 mm से 10 mm से तक
- Waterproof : नहीं, सिर्फ blade वाले हिस्से को धो सकते है।
- Precision : 1 mm
- Warranty : 2 years
Other Special features : स्किन फ्रेंडली blades, 30% तेज़ ट्रिंमिंग का दावा, Adaptor पर चार्जिंग इंडिकेटर, एडजस्ट की जा सकने वाली कंघी
Philips BT3102/15 के कुछ आकर्षक फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको मिलता है 60 मिनट तक के कार्डलेस इस्तेमाल की सुविधा जो की Duarapower तकनीक से बने बैटरी से लैस है। इस्तेमाल के दौरान इसका मोटर बड़ा ही पावरफुल लगता है, जिसके वजह से कटाई बेहद ही आसानी और सफाई से होती है। और अपने इन्ही खासियतों के वजह से ये मेरी best trimmers under 1500 in india की लिस्ट की पहली पसंद भी है।
इस ट्रीमर के पैकेजिंग में trimmer के साथ आपको मिलता है एक चार्जिंग अडाप्टर, क्लीनिंग ब्रश, वारंटी कार्ड और मैन्युअल बुक।
Philips BT3102/15 Pros and Cons in Hindi
Pros
- पावरफुल मोटर
- शानदार बिल्ड क्वालिटी
- आकर्षक डिज़ाइन
- Durable ( मजबूत)
- आसान इस्तेमाल
- किफायती दाम
Cons
- सीमित Lenghts की settings
- Fast charging की सुविधा
- ट्रेवल लॉक की सुविधा नहीं
Philips BT3102/15 Price in India | भारत में Philips BT3102/15 की कीमत
Panasonic ER-GB30-K44B Review in Hindi
Panasonic ER-GB30-K44B बियर्ड ट्रिमर्स देखने में आकर्षक और तकनिकी पहलुओं के हिसाब से आपके लिए एक किफायती सौदा हो सकता है। इस ट्रिमर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसे बाहरी बैटरी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। आपको जरुरत होगी सिर्फ 2 पीस AAA साइज के बैटरी की जो की rechargable भी हो सकते है। जिससे की लम्बे समय क बाद बैटरी की छमता कम होने पर इसे बदला जा सकता है। जो की दूसरे ट्रिमर्स में देखने को नहीं मिलती। और यही वजह भी बनती है प्रत्येक 3-4 सालो के बाद अपने ट्रीमर को बदलने की।
Panasonic ER-GB30-K44B Key features in Hindi
Panasonic ER-GB30-K44B
Key features
- Cordless : हाँ,
- Battery Life : 10-12 इस्तेमाल हो सकता है एक बार चार्ज करने पर
- Blade Type : Stainless Steel blades
- Trimming की range : 9 Length की settings के साथ 2 mm से 18 mm से तक
- Waterproof : सिर्फ Head को धो सकते है
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 2 years
- Other Special features : बाहरी बैटरी के द्वारा संचालित, 45 डिग्री के कोण में झुके हुए ब्लेड्स, , Adjustable कंघी
1500 के अंदर के बजट सेगमेंट में panasonic ने एक क्वालिटी और मार्किट से अलग प्रोडक्ट देने में कोई कमी नहीं की है। ये बेहद ही हलके और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के ट्रिमर्स अपने डिज़ाइन से भी ख़ास नज़र आते है। इसके दूसरे ख़ास फीचर्स की बात की जाये तो इसमें लगे हुए Ultra Sharp ब्लेड्स, जो की 45 डिग्री के कोण पर मुड़े हुए है।इससे दाढ़ी के साथ साथ मूछों की ट्रिंमिंग भी आसान एवं असरदार तरीके से होती है।
इसकी पैकेजिंग में आपको मिलेगा 1 पीस ट्रिमर, क्लीनिंग ब्रश, क्लीनिंग लुब्रीकेंट, वारंटी कार्ड एवं मैन्युअल बुक। इसको चलने के लिए 2 पीस आए साइज की बैटरी आपको अलग से खरीदनी होगी।
Panasonic ER-GB30-K44B Pros and Cons in Hindi
Pros
- शानदार डिज़ाइन
- आम AAA साइज बैटरी के द्वारा संचालित
- आसान एवं असरदार ट्रिंमिंग अनुभव
- मजबूत बॉडी
- बेहद हलके (मात्र 88 ग्राम)
- लम्बी अवधी के इस्तेमाल के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रीमर
- गीले बालो पर भी इस्तेमाल
Cons
- Rechargable AAA बैटरी अलग से खरीदनी पड़ती है
- मोटर और ज्यादा पावरफुल होना चाहिए
Panasonic ER-GB30-K44B Price in India | भारत में Panasonic ER-GB30-K44B की कीमत
NOVA NG 1153 Review in Hindi
10 Best Beard Trimmer under 1500 in India की लिस्ट में आने वाला ये नाम आपको अपने दमदार फीचर्स से चौका देने की छमता रखता है। Nova के NG 1153 बियर्ड ट्रिमर्स शत प्रतिशत पैसा वसूल प्रोडक्ट है जो की पुरुषो के बियर्ड ट्रिंमिंग के साथ साथ शरीर, सर, नाक, कान,भौ तथा मूछों के बालो तक की सफाई करने वाला एक allrounder trimming प्रोडक्ट है।
NOVA NG 1153 Key features in Hindi
NOVA NG 1153
Key features
- Cordless : हाँ, चार्जिंग कॉर्ड के बिना और कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल हो सकता है
- Battery Life : 1.5 घंटे की चर्जिंग के बाद 160 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 20Length की settings के साथ 0.5 mm से 12 mm से तक
- Waterproof : नहीं
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 2 years
- Other Special features : विभिन साइज और प्रकार के heads, Led battery level Indicator, ट्रेवल लॉक की सुविधा
सबसे आकर्षक खासियत की बात की जाये तो NOVA NG 1153 की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 160 मिनट तक चल सकती है जो की इस प्राइस रेंज में इससे प्रतिद्वंदियों से कही ज्यादा देर तक चलने की सुविधा देने वाली ट्रीमर है। और तो और अगर चार्ज ख़तम भी जाये तो इसे कॉर्ड लगा कर भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके उच्च क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील से बने ब्लेड्स बहुत तेज़ और चिकनाई से अपने काम को अंजाम देते है।
खासियतों की भरमार और बहुउद्देशीय होने के वजह से ये भारत में मर्दो के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रीमर best trimmer for men in India in Hindi कहलाने की पूरी काबिलियत रखता है।
इसके पैकेजिंग में आपको अनगिनत accessories मिलते है जिसमे ट्रिमर बॉडी के साथ 4 साइज कंघी, 5 चेंज किये जा सकने वाले ट्रिमर हेड्स (1 बॉडी ग्रूमर, 1 precision ट्रिमर, नाक/ कान का ट्रिमर, क्लीन शेविंग वाले ट्रिमर, सर के बालो का ट्रिमर और एक adjustable बियर्ड ट्रिमर 4 कटाई लेंथ के साथ, चार्जिंग डॉक, चार्जर, बालो की कंघी, क्लीनिंग ब्रश,cleaning लुब्रीकेंट, wire cord ,मैन्युअल बुक और गारंटी कार्ड।
NOVA NG 1153 Pros and Cons in Hindi
Pros
- पूरी तरह से पैसा वसूल
- बहुउद्देशीय इस्तेमाल
- लम्बी बैटरी लाइफ
- फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- आम USB केबल से चार्जिंग की सुविधा
- मजबूत बिल्ट क्वालिटी
- ट्रेवल लॉक
- क्लीन शेव कर सकते है
Cons
- Precision ट्रिंमिंग उतनी असरदार नहीं
- धोने की सुविधा नहीं
NOVA NG 1153 Price in India | भारत में NOVA NG 1153 की कीमत
Beardo PR3058/59 Review in Hindi
Best Beard Trimmer under 1500 की इस लिस्ट में अगला नंबर आता है मार्किट में मौजूद एक और नामी ब्रांड beardo का, जिसके प्रोडक्ट्स अपने क्वालिटी के दम पर उपभोक्ताओं की पसंद बनते जा रहे है। Beardo PR3058/59 मॉडल के ये ट्रिमर्स एक बहुउद्देशीय उपयोग वाले ट्रिमर्स है जिससे आप दाढ़ी के साथ साथ सर के बालो, शरीर के बालो और मूछों के बालो की ट्रिंमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। एक बार चार्ज कर पर ये 45 मिनट तक इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा आप इसे कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है, जिससे की इसको खरीदना फायदे का सौदा बन सकता है।
Beardo PR3058/59 Key features in Hindi
Beardo PR3058/59
Key features
- Cordless : हाँ, चार्जिंग कॉर्ड के बिना और कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल हो सकता है
- Battery Life : 90 मिनट की चर्जिंग के बाद 60 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 21 Length की settings के साथ 0.5 mm से 10 mm से तक
- Waterproof : हाँ
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 2 years
- Other Special features : बहुद्देशीय ट्रिंमिंग किट, smart Led Indicator,सेल्फ शार्पेनिंग ब्लेड्स
Beardo PR3058/59 ट्रिमर में उच्च ग्रेड के स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है जो की एक सहज ट्रिंमिंग का अनुभव कराते है। अलग अलग लम्बाई की सेटिंग और ट्रिमिंग रेंज के साथ आप beardo के इस ट्रिमर से घर पर ही एक बेहतर डिज़ाइन बना सकते है। इस ट्रिमर की किसी भी पूराने ब्रश से आसानी से सफाई किया जा सकता है और ये पूरी तरह से धोये भी जा सकते है।
जैसा की मैंने ये बताया की ये भी NOVA के NG 1153 trimmers की तरह बहुद्देशीय ट्रिमर है इसलिए इसकी पैकेजिंग में आपको एक्सेसरीज की एक लम्बी लिस्ट देखने को मिलती है जिसमे की एक ट्रिमर, बियर्ड ग्रूमिंग कंघी, बॉडी ग्रूमर, बॉडी ग्रूमिंग कंघी, नाक और कान के ग्रूमर, क्लीन शेव वाला ट्रिमर, फॉयल शेवर, बियर्ड ग्रूमर, styler, चार्जिंग डॉक, अडाप्टर, यूजर मैन्युअल, लुब्रिकेशन आयल और वारंटी कार्ड मिलता है।
Beardo PR3058/59 Pros and Cons in Hindi
Pros
- बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी
- फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- वाटरप्रूफ
- शानदार बैटरी लाइफ
- बहुदेशीय इस्तेमाल के लिए उत्तम
- Durable
Cons
- वजन थोड़ा ज्यादा
- ट्रेवल लॉक की सुविधा नहीं
Beardo PR3058/59 Price in India | भारत में Beardo PR3058/59 की कीमत
SYSKA HT3333K Review in Hindi
हाल के दिनों में Syska ने एक से एक बेहतरीन ट्रिमर्स की रेंज से प्रभावित किया है। और इसी पड़ाव में एक और प्रोडक्ट SYSKA के HT3333K बियर्ड ट्रिमर्स है। ये 1500 रुपये से निचे के प्राइस रेंज में मिलने वाले एक बहुउदेशीय ट्रिमर है। ये ट्रिमर्स के द्वारा आप आसानी से दाढ़ी, नाक, कान तथा शरीर के बालो की कटाई कर सकते है। इसके सबसे ख़ास फीचर्स में से एक इसका कोर्ड के साथ या कोर्ड के बिना भी इस्तेमाल किये जा सकना है। जिससे की आपको बैटरी का ख़तम होने पर भी चिंता करने की जरुरत नहीं होगी।
SYSKA HT3333K Key features in Hindi
Beardo PR3058/59
Key features
- Cordless : हाँ, चार्जिंग कॉर्ड के बिना और कॉर्ड के साथ भी इस्तेमाल हो सकता है
- Battery Life : 2 घंटे की चर्जिंग के बाद 60 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 10 Length की settings के साथ 1 mm से 10 mm से तक
- Waterproof : नहीं
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 2 years
- Other Special features: बहुद्देशीय ट्रिंमिंग किट, Led battery Level Indicator,सेल्फ शार्पेनिंग ब्लेड्स
जहाँ तक इसके बैटरी की छमता की बात है तो इसमें आपको मिलता है 1 घंटे का रनिंग टाइम वो भी 2 घंटे के चार्जिंग पर। Syska के इस ट्रीमर की ट्रिंमिंग रेंज 0.5 mm से 10 mm की है जो की self sharpening blades के द्वारा अपना काम बहुत आसानी और चिकनाई से करता है। इसके साथ ही क्लीन शेव करने के लिए precision trimmer भी मिलता है, जो की कंपनी के दावे के अनुसार बिना किसी जलन के अपना काम करते है।
इसके पैकेजिंग में आपको मिलता है, एक बियर्ड ट्रीमर, सवारने के लिए कंघी, नाक/ कान के ट्रीमर हेड्स, बालो के ट्रिमर्स, प्रिसिशन ट्रिमर, ट्रेवल पाउच, क्लीनिंग ब्रश, यूजर मैन्युअल और वारंटी कार्ड।
SYSKA HT3333K Pros and Cons in Hindi
Pros
- शानदार डिज़ाइन
- Durable
- लॉन्ग लास्टिंग बैटरी
- फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- पावरफुल मोटर
- क्लीन शेविंग के लिए उपयुक्त
- दुर्घटनावश इस्तेमाल से बचाओ के लिए ट्रेवल पाउच
Cons
- Waterproof नहीं है
- सिमित ट्रिमिंग रेंज
SYSKA HT3333K Price in India | भारत में SYSKA HT3333K की कीमत
NOVA NHT 1083 Review in Hindi
तो दोस्तों, 10 Best Beard Trimmer under 1500 की लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर आता है NOVA NHT 1083 ट्रिमर्स का। पावरफुल मोटर से चलने वाले ये ट्रिमर बियर्ड ट्रिमिंग के साथ साथ आपके बालो की ट्रिंमिंग के लिए भी सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे। इसके ब्लेड्स इसी प्राइस रेंज में मिलने वाले दूसरे ट्रिमर्स के मुक़ाबले ज्यादा चौड़े है जिससे ट्रिंमिंग या हेयर कटिंग आसानी से होती है। इस बियर्ड एंड हेयर ट्रिमर में सबसे ख़ास बात ये है की इसके हेड के कोण को आप अपनी जरुरत के हिसाब से घुमा सकते है।
NOVA NHT 1083 Key features in Hindi
NOVA NHT 1083
Key features
- Cordless : हाँ
- Battery Life : 3 घंटे की चर्जिंग के बाद 120 मिनट तक इस्तेमाल
- Blade Type : Stainless Steel
- Trimming की range : 5 Length की settings के साथ 0.5 mm से 20 mm से तक
- Waterproof : सिर्फ हेड को धोया जा सकता है
- Precision : 0.5 mm
- Warranty : 1 years
- Other Special features: बहुद्देशीय ट्रिंमिंग किट, digital battery Level Indicator,सेल्फ शार्पेनिंग चौड़े ब्लेड्स
इस मर्दो के इस ट्रिमर प्रीमियम क्वालिटी के सारे फीचर्स से लैस लगते है, जिसमे आपको 120 मिनट की बैटरी लाइफ मिलती है मात्रा 180 मिनट्स की चार्जिंग पर। इसमें उच्च क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स है जो की हाई प्रिसिशन वाले है। कंपनी के द्वारा इसे सावधानी से इस्तेमाल करने की नसीहत भी दी गयी है। जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी वाले इस ट्रिमर में बैटरी के अस्तर देखने के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगे हुए जिसे असामयिक बैटरी ख़त्म होने की चिंता नहीं होती।
इसके पैकेजिंग में आपको मिलता है 1 ट्रिमर, 4 प्रकार की कंघी, लुब्रिकेशन आयल, क्लीनिंग ब्रश, मैन्युअल बुक और वारंटी कार्ड।
NOVA NHT 1083 Pros and Cons in Hindi
Pros
- पावरफुल मोटर
- आकर्षक डिज़ाइन
- Easy to use
- Skin Friendly
- लम्बी बैटरी लाइफ
- एडजस्ट किये जा सकने वाला ट्रिमर हेड
Cons
- वजन थोड़ा ज्यादा
- ज्यादा वजन के कारण durable नहीं लगता
NOVA NHT 1083 Price in India | भारत में NOVA NHT 1083 की कीमत

Rs.1495
Final Thoughts
उम्मीद करता हूँ की मेरे इस 10 Best Beard Trimmer under 1500 rs. के आर्टिकल के द्वारा आपके सर्वश्रेष्ठ ट्रिमर के चुनाव में मदद की है। दोस्तों, भारत में इंटरनेट की क्रांति के बाद E-Commerce प्लैफॉर्म्स की भरमार सी हो गयी है और ये स्वाभाविक है की इससे सबसे ज्यादा फायदा हम और आप जैसे उपभोक्ताओं और विक्रेता दोनों को हुआ है। एक तो किसी भी प्रोडक्ट तक हमारी पहुंच बन गयी है उसके साथ ही प्रोडक्ट्स की वैरायटी की भरमार सी हो गयी है।
पहले जहाँ ऑफलाइन शॉप्स में प्रोडक्ट्स की सिमित सप्लाई और वैरायटी की ज्यादा उपलब्धता नहीं थी वही आज E-commerce के आने के बाद प्रोडक्ट्स की बाढ़ सी आगयी है। लेकिन बढ़ते विकल्पों के साथ बेहतरीन प्रोडक्ट के चुनाव में दुविधा का होना भी स्वाभाविक है।
ऐसे आर्टिकल लिखने की प्रमुख वजह ही आपके दुविधा को एक सकारात्मक दिशा देना, ताकि आप अपनी जरुरत और पसंद के हिसाब से अपने लिए एक सर्श्रेष्ठ बियर्ड ट्रिमर या किसी और प्रोडक्ट का चुनाव कर सके। ये जितने भी प्रोडक्ट्स मैंने अपने 10 Best Beard Trimmer under 1500 rs. के बजट सेगमेंट में दर्शाये है वो मेरे हफ्ते भर की ऑनलाइन रिसर्च एवं व्यक्तिगत इस्तेमाल का नतीजा है।
कुछ को मैंने खुद इस्तेमाल किया तथा उनमे से कुछ ऐसे है जिसको मैंने Amazon, Flipkart, Tata cliqs या अन्य नामी E-Commerce वेबसाइट पर उनसे सम्बंधित Reviews और Ratings के आधार पर शामिल किया है।
तो दोस्तों, अगर आपके मन में इस टॉपिक से जुड़े हुए और भी सवाल है तो आप बेझिजक मुझसे कमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते है।
लोगो की निस्वार्थ भाव से मदद करना ही मेरी प्राथमिकता है।
अगर आपको मेरा काम पसंद आया हो तो कृपया करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करे। ये मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा होगी 🙂
धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो!