
क्रिप्टो खरीदने के लिए भारत में मौजूद 7 सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज (7 best cryptocurrency exchange) की लिस्ट जो किफायती होने के साथ सुरक्षा में बेहतरीन है।
अगर आप क्रिप्टोकरेन्सी ट्रेडिंग की चमचमाती दुनिया में अपनी किस्मत की आजमाइश करना चाहते है तो आपके मन में इसकी खरीदारी के लिए आपको क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज की जरुरत होगी जहाँ पर ये लेन देन के लिए उपलब्ध होते है।
लेकिन आपके मन में संभवतः ये सवाल चल रहा होगा की इनको खरीदने के लिए वो सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज कौनसे है, जहाँ से इनको कम कीमत, बेहतरीन फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मापदंड के साथ अपने निवेश में इस्तेमाल किया जा सकता है?
तो आज का ये मेरा ये आर्टिकल आपके इसी सवाल से सम्बंधित दुविधाओं को दूर करने में मदद करेगा जिसमे मैंने भारत में आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त लोकप्रिय क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज की लिस्ट बनायीं है। इसमें से सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चुनाव आप अपनी सुविधानुसार कर सकते है।
साथ ही साथ मैंने इस आर्टिकल में इन 7 best cryptocurrency exchange के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ जैसे इनके pros एंड cons , इनकी मुख्य खासियतें, trading charges , डिपाजिट करने की फीस, निकासी फीस और कौनसे प्रमुख क्रिप्टोकोइंस उसमे उपलब्ध है, पर प्रकाश डालूंगा।
यहाँ पर ये बात बताना मैं जरुरी समझता हूँ की मैंने अपने पिछले आर्टिकल ” भारत में क्रिप्टोकोर्रेंसी में कैसे निवेश करे?” में इसमें अकाउंट बनाने सम्बंधित जरुरी जानकारियाँ दे दी है इसलिए मैं उम्मीद करता हूँ की आपके इन 7 सवर्श्रेष्ठ क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज में से एक के चुनाव के बाद ये आर्टिकल आपकी जरुरत को पूरा करेगा।
तो चलिए अब बिना किसी देर के चलते है आर्टिकल के मुख्य भाग पर और इसकी शुरुआत करते है इंडिया में कार्यरत 7 सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज (7 बेस्ट क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज इन इंडिया इन 2021) ki लिस्ट के साथ.
भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज (7 Best Cryptocurrency Exchange in India in Hindi)
Coinsbase India
Coinbase एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जिसका मुख्यालय अमेरिका में है। ये ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपने स्मार्ट यूजर इंटरफ़ेस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। वर्तमान ट्रेडिंग वॉल्यूम के अनुसार ये Binance के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज है। ये डिजिटल करेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर की बढ़ती संख्या के साथ नए अपडेट्स भी जोड़ता जा रहा है।
सुरक्षा सम्बंधित मापदंडो को देखा जाये तो इस प्लेटफॉर्म पर अबतक कोई भी बड़ा सिक्योरिटी अटैक नहीं हुआ है। इस आप में आपको 2-step वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लोगिंस और सिक्योरिटी पासवर्ड के अलावा, इंश्योरेंस जैसी सुविधा भी मिलती है यदि इसमें किसी तकनिकी खराबी होने पर आपका नुकसान हो जाये।( यहाँ पर ये बताना जरुरी है की, ऐसे एक्सचेंज अकाउंट में यदि आपके तरफ से सुरक्षा सम्बंधित गलतियों के वजह से नुकसान हुआ हो तो कोई भी क्रिप्टोकरेन्सी प्लेटफॉर्म इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेते है।)
ये एक्सचेंज अपने यूजर के 98% पैसो को ऑफलाइन कोल्ड स्टोरेज में रखती है जो की संभवतः मुख्य कारण निवेशकों के बीच इसका सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनने का जो अपने इन्वेस्ट किये हुए पैसो को लेकर निश्चिंत रहना चाहते है।
Coinbase fees structure in India (भारत में कॉइनबेस के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type Of Fees | Amount in USD |
---|---|
ट्रांसक्शन फीस | $ 0.5 |
निकासी फीस | $ 0.5 से $ 2 |
फ्लैट फीस ( खरीदने और बेचने के एवज में) | $ 0.99 से $ 2.99 |
डिपोसिट फीस | फ्री |
Key Cryptocurrencies Available at CoinBase (कॉइनबेस पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- Aave (AAVE)
- Algorand (ALGO)
- Cosmos (ATOM)
- EThe Balancer (BAL)
- Band Protocol (BAND)
- Basic Attention Token (BAT)
- Bitcoin Cash (BCH)
- Bancor Network Token (BNT)
- Decentraland (MANA)
- Maker (MKR)
- Numeraire (NMR)
- NuCypher (NU)
- OMG Network (OMG)
- Orchid (OXT)
- Ren (REN)
- Augur (REP)
- Synthetix (SNX)
- USD Coin (USDC)
- Universal Market Access (UMA)
- Uniswap (UNI)
- Wrapped Bitcoin (WBTC)
- Stellar Lumens (XLM)
- Ripples (XRP)
- Bitcoin Satoshi’s Vision (BSV) (Send Only)
- Bitcoin (BTC)
- Celo (CGLD)
- Compound (COMP)
- Civic (CVC)
- Dai (DAI)
- Dash (DASH)
- districtOx (DNT)
- EOS (EOS)
- Ethereum Classic (ETC)
- Ethereum (ETH)
- Filecoin (FIL)
- The Graph (GRT)
- Golem (GNT)
- Kyber Network (KNC)
- Chainlink (LINK)
- Loom Network (LOOM)
- Loopring (LRC)
- Litecoin (LTC)
- Tezos (XTZ)
- Yearn.finance (YFI)
- Zcash (ZEC)
- Wazirx (ZRX)
Coinbase Pros and Cons in Hindi (कॉइनबेस की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- Altcoins के बहुत सारे विकल्प मौजूद
- यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान
- लिक्विडिटी में बहुत ज्यादा भरोसेमंद
- 24/7 का कस्टमर सपोर्ट
Cons
- ट्रांसफर फीस बहुत ही जयादा है
- यूजर वॉलेट के को कण्ट्रोल नहीं कर सकता
- पेमेंट के तरीके सिमित है
- इसपर सिर्फ प्रमुख क्रिप्टोकोर्रेंसी ही मिलते है
Wazirx
WazirX, अमेरिकन की मशहूर क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज Binance के मालिकाना हक़ वाली कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। और ट्रांसक्शन वॉल्यूम के हिसाब से देखा जाये थे ये देश की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज है। ये एक person to person ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहॉ पर ये automatically buyer और seller को ट्रांसक्शन के लिए मिलवा देता है। ये क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज के वेबसाइट के साथ बेहतरीन यूजर फ्रेंडली मोबाइल App भी है। और इसके अनुसार इनका signup और वेरफिकेशन प्रोसेस सबसे तेज़ है।
इसकी शुरुआत 2018 में Nischal Shetty के द्वारा की गयी थी और उनके अनुसार WazirX के वर्तमान में 20 लाख से ज्यादा कस्टमर है और उसमे सबसे रोचक बात ये है की उनमे से आधे से ज्यादा कस्टमर अप्रैल 2021 में ही जुड़े है। इस प्लेटफॉर्म का अपना खुद का भी क्रीटकरेन्सी टोकन है जो की WRX के नाम से लोकप्रिय है जिसकी वर्तमान कीमत 125 रुपये रहती है। आप इसके टोकन का इस्तेमाल ट्रांसक्शन फी देने के लिए भी कर सकते है या फिर 50% की बचत कर सकते है ट्रेडिंग फीस देने के वक़्त।
Wazirx fees structure in India (भारत में Wazirx के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type Of Fees | Amount in USD |
---|---|
Wazirx Trading Fees | 0 से 0.2% |
WazirX Deposit & Withdrawal फीस | करेंसी के ऊपर निर्भर करता है* |
WazirX order cancellation charges | वेबसाइट पर नहीं बताया गया है |
*WazirX का Deposit & Withdrawal फीस प्रत्येक करेंसी के मूल्य के हिसाब से बदलता है और इनका डिपाजिट फीस इनके website के ऊपर कही भी अंकित नहीं है, यहाँ भी क्रिप्टोकरेन्सी के हिसाब से ही मूल्य दिए गए है
Key Cryptocurrencies Available at Wazirx (Wazirx पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- Bitcoin
- Tether
- SHIBA INU
- Polygon
- WazirX
- Ethereum
- WINkLink
- Dogecoin
- Streamr
- Polygon
- Siacoin
- bZx Protocol
- Dock
- Ren
- Chromia
- Enjin Coin
- Ethereum Classic
- Hedera Hashgraph
- Litecoin
- DigiByte
- Komodo
- TRON
- Ethereum
- SHIBA INU
- Dock
- XRP
- Enjin Coin
- Cardano
- 1inch
- USD Coin
- Swipe
- WazirX
- Binance Coin
- WINkLink
- Theta Fuel
- BitTorrent
- VeChain
- COTI
- Verge
- Polkadot
Wazirx Pros and Cons in Hindi (Wazirx की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- अपने भारतीय बैंक अकाउंट से सीधा पैसे जमा कर सकते है
- भारतीय रूपए में क्रिप्टो बेच कर सीधा अपने भारतीय बैंक अकाउंट से निकल सकते है
- App और website दोनों यूजर फ्रेंडली है
- सारे बड़े और लोकप्रिय क्रिप्टो मौजूद है
- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज binance द्वारा मान्यता प्राप्त
Cons
- buy और sell का डायरेक्ट बटन मौजूद नहीं है
- USDT क्रिप्टोकोर्रेंसी का प्राइस ज्यादा दीखता है
- डार्क मोड फीचर नहीं उपलब्ध है
BuyUcoin
BuyUcoin भारत में क्रिप्टो-मुद्रा बाजार में एक और अग्रणी है। यह बिटकॉइन, एथेरियम, एथेरियम क्लासिक, लिस्ट, एनईएम, सिविक, लिटकोइन, बिटकॉइन कैश, और कई अन्य जैसे कई क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक सुविधाजनक और भरोसेमंद मंच प्रदान करता है। समय-समय पर लेनदेन की कार्यक्षमता को अब बाय यू कॉइन में पेश किया गया है ताकि उपयोगकर्ता क्रिप्टो में एसआईपी के रूप में भाग ले सकें।
भारत में क्रिप्टो पर पूर्ण प्रतिबंध के जोखिम को रोकने के लिए, BuyUcoin ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी की निगरानी के लिए एक “सैंडबॉक्स” प्रणाली बनाई और प्रस्तावित की है। हैक करने योग्य सुरक्षा के लिए, प्लेटफ़ॉर्म आपके 95% धन को ऑफ़लाइन संग्रहीत करता है।
BuyUcoin fees structure in India (भारत में BuyUcoin के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type Of Fees | Amount in USD |
---|---|
BuyUcoin Trading fees | 0.24% |
BuyUcoin Withdrawal fees | करेंसी के ऊपर निर्भर करता है* |
BuyUcoin deposit fees | फ्री |
Key Cryptocurrencies Available at BuyUcoin (BuyUcoin पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- BITCOIN (BTC)
- ETHEREUM (ETH)
- TETHER (USDT)
- CARDANO (ADA)
- DOGECOIN (DOGE)
- RIPPLE (XRP)
- USD COIN (USDC)
- POLKADOT (DOT)
- UNISWAP (UNI)
- BITCOIN CASH (BCH)
- DECENTRALAND (MANA)
- QTUM (QTUM)
- HARMONY (ONE)
- THE GRAPH (GRT)
- DECRED (DCR)
- SUSHISWAP (SUSHI)
- CHILIZ (CHZ)
- DASH (DASH)
- COMPOUND (COMP)
- ZCASH (ZEC)
- YEARN.FINANCE (YFI)
- SYNTHETIX NETWORK (SNX)
- NEM (XEM)
- Enjin Coin (ENJ)
- MAKER (MKR)
- BITTORRENT (BTT)
- WAVES (WAVES)
- ZILLIQA (ZIL)
- BAT (BAT)
- XINFIN (XDC)
- LITECOIN (LTC)
- SOLANA (SOL)
- CHAINLINK (LINK)
- POLYGON (MATIC)
- THETA (THETA)
- STELLAR (XLM)
- INTERNET COMPUTER (ICP)
- ETHEREUM CLASSIC (ETC)
- VECHAIN (VET)
- FILECOIN (FIL)
- TRON (TRX)
- MONERO (XMR)
- EOS (EOS)
- SHIBA (SHIB)
- AAVE (AAVE)
- NEO (NEO)
- BITCOIN SV (BSV)
- ALGORAND (ALGO)
- COSMOS (ATOM)
- KUSAMA (KSM)
- IOTA (MIOTA)
- TEZOS (XTZ)
- FTX TOKEN (FTT)
- LEO TOKEN (LEO)
BuyUcoin Pros and Cons in Hindi (BuyUcoin की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- कस्टमर्स क्रिप्टो मार्किट को SIP की तरह इस्तेमाल कर सकते है
- कोई डिपाजिट फीस नहीं
- भारत में cryptocurrency पर प्रतिबंध से बचने के लिए एक सैंडबॉक्स प्रणाली की शुरुआत की गई है
- ये प्लेटफॉर्म 95% फंड्स को ऑफलाइन सुरक्षित रखता है जो की हैकिंग से बचाओ में कारगर है
Cons
- कस्टमर सर्विस अच्छी नहीं है
- वेबसाइट में स्पेशल सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद नहीं है
- प्लेटफ़ॉर्म में फरवरी 2021 में सुरक्षा उल्लंघन का सामना करना पड़ा है।
- mobile app औसत दर्जे का है
CoinDCX
CoinDCX सुरक्षा के दृश्टिकोण से एक बेहद ही भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज है जहा पर ये प्लेटफॉर्म अपने उपभोक्ताओं के अकाउंट और उनके विभिन्न ट्रांसक्शन के लिए विशेष सुरक्षा तकनीक का इस्तेमाल करती है। ये एक सिंगापुर अवस्थित कंपनी है जिसका इंडिया में संचालन साल 2018 से मुंबई स्थित ऑफिस से होता आरहा है। इसमें बैंक transfer के अलावा UPI , IMPS , NEFT तथा डेबिट / क्रेडिट के द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।
इसके instant buy/ sell , 200 से ज्यादा क्रिप्टोकरेन्सी की उपलब्धता, असीमित व्यापार और यूजर- फ्रेंडली इंटरफ़ेस और बेहतरीन 24/7 कस्टमर सपोर्ट इसे हमारी “भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज ( 7 Best Cryptocurrency Exchange in India in Hindi)” की लिस्ट का हक़दार बनाते है। इसके लोकप्रिय होने की एक और वजह इसके ट्रेडिंग फीस तथा निकासी शुल्क का इसके प्रतियोगियों के मुक़ाबले कम होना है।
CoinDCX fees structure in India (भारत में CoinDCX के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type Of Fees | Amount in USD |
---|---|
CoinDCX Trading Fees | 0.04% Takers* के लिए 0.06% Makers के लिए |
CoinDCX Buy and Sell Fees | Free, हालाँकि इसपर Spread* लागु होता है |
CoinDCX निकासी शुल्क | करेंसी के ऊपर निर्भर करता है** |
* Makers ,Takers और spread किसे कहते है? के सम्बन्ध में जानने के लिए इस आर्टिकल में निचे FAQs में जरूर देखे।
Key Cryptocurrencies Available at CoinDCX (CoinDCX पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- FET
- BTC
- ETH
- XRP
- BCH
- EOS
- XVG
- LTC
- ADA
- XLM
- TRX
- NEO
- DASH
- XMR
- XEM
- VET
- BCN
- SNT
- AION
- WTC
- BAT
- NAS
- LRC
- ELF
- ARK
- KMD
- ARDR
- USDT
- ETC
- ICX
- QTUM
- BNB
- OMG
- ZEC
- ZIL
- LSK
- BTG
- AE
- ONT
- NANO
- STEEM
- ZRX
- SC
- WAN
- DCR
- WAVES
- BTS
- BCD
- REP
- STRAT
- MKR
- PPT
- DOGE
- GNT
- MITH
- PIVX
- POLY
- KNC
- LOOM
- GAS
- ELA
- BNT
- FUN
- ENG
- HT
- SKY
- SYS
- CMT
- NULS
- XZC
- STORM
- LINK
- POWR
- NXT
- MCO
- HOT
- NEBL
- NEXO
- GTO
- IOST
CoinDCX Pros and Cons in Hindi (CoinDCX की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- सारे लोकप्रिय क्रिप्टो साइंस मौजूद है
- फीस प्रतिस्पर्धियों से कम है
- बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस
- mobile app के द्वारा ट्रेडिंग की सुविधा
- 24/7 Live कस्टमर सपोर्ट
- Option Trading की सुविधा मौजूद
Cons
- ऊँची खरीदारी पर वेरिफिकेशन जरुरी
- order history App या वेबसाइट में नहीं मिलता। आपको request करना होगा।
- 1 लाख से ज्यादा फण्ड यहाँ रखने की सुविधा नहीं है।
CoinSwitch kuber
CoinSwitch kuber भारत में एक बेहद सुरक्षित, स्थिर और यूजर-फ्रेंडली क्रिप्टोकरेन्सी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें उपभोगता आसानी से अपना KYC/AML प्रक्रिया पूरी करने के बाद तुरंत ही सबसे बेस्ट buy/sell ऑफर और ट्रेड करने के लिए भारत के प्रमुख क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्सचेंज की जमा combined Liquidity का इस्तेमाल कर सकते है। इसके आसान इंटरफ़ेस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के वजह से coinswitch kuber भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज में से एक है।
coinswitch kuber App पर आपको सारे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेन्सी के साथ – साथ 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेन्सी कोइन्स ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आप क्रिप्टोकरेन्सी ट्रेडिंग नए और इसमें अपना हाथ आजमाना चाहते है ये तो मेरी सलाह होगी की आप coinswitch kuber software से ही इसकी शुरुआत करे। वजह है इसका बेहद सरल होना होना और संभवतः इसकी इतनी लोक्रप्रियता की कारण भी यही है। वैसे अगर आप क्रिप्टो ट्रेडिंग में पुराने खिलाडी है तो भी ये सॉफ्टवेयर आपको सकारात्मक अनुभव ही देगा।
CoinSwitch kuber fees structure in India (भारत में CoinSwitch kuber के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type Of Fees | Amount |
---|---|
जमा और निकासी शुल्क | Free |
Buying फीस | 1-2% आपकी पूरी खरीद का |
ट्रेडिंग फीस | 0 से 0.5 % तक |
Key Cryptocurrencies Available at CoinSwitch kuber (CoinSwitch kuber पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- Bitcoin
- Ethereum
- Bankex
- Monero
- Ethereum Classic
- Litecoin
- Dash
- Waves
- Zcash
- Dogecoin
- Golem
- DigiByte
- GameCredits
- Lisk
- Augur
- Komodo
- Peercoin
- Namecoin
- Edgeless
- NuBits
- Ripple
- Siacoin
- Tether Omni
- TenX
- Nexus
- Zcoin
- BitBay
- Steem
- Bytecoin
- EmberCoin
- Decentraland
- Bitcoin Gold
- ChainLink
- Bean Cash
- Binance Coin
- Bitcrystals
- FairCoin
- eBitcoin
- BitTorrent
- Tether
- Matic Network
- Polkadot
CoinSwitch kuber Pros and Cons in Hindi (CoinSwitch kuber की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- इस्तेमाल में आसान और beginners के अनुकूल क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्सचेंज
- मात्र 5 मिनट में KYC वेरिफिकेशन की सुविधा
- यह सर्वश्रेष्ठ एक्सचेंजों से बेस्ट एक्सचेंज रेट का मूल्यांकन करने और खोजने की क्षमता प्रदान करता है
- ट्रांसक्शन की कोई सीमा नहीं
- 300 से ज्यादा क्रिप्टो कोइंस ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध
- लाइव कस्टमर सपोर्ट की सुविधा
Cons
- KYC वेरिफिकेशन के बिना इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
- Fiat करेंसी जैसे की, paypal या अन्य wire ट्रांसफर तरीको द्वारा पेमेंट स्वीकृत नहीं होता।
- hidden चार्जेज ज्यादा है इसलिए किसी भी ट्रांसक्शन से पहले चार्जेज की जानकारी जरूर ले
Zebpay
7 Best cryptocurrency in India की लिस्ट में अगला नंबर आता है zebpay का। ये कंपनी साल 2014 से क्रिप्टोकरेन्सी ट्रेडिंग से जुडी हुई है। 3 मिलियन से ज्यादा ग्राहक (जिसमे की 95% भारतीय ही है), 2 बिलियन से ज्यादा की fiat Currency ट्रांसक्शन, 3 बिलियन डॉलर की क्रप्टोकरेन्सी transaction और 160 से ज्यादा देशो में मौजूदगी, इसकी लोकप्रियता को खुद दर्शाते है।
Zebpay बिजली के तेज़ी से भुगतान और बेहतरीन सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जाना जाता है जिसमे की आपको मात्र एक बटन के द्वारा सारे outgoing transactions को block करने की सुविधा मिलती है।
इस एक्सचेंज में 98% cryptocurrency को ऑफलाइन कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है। Zebpay crypto ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म आपको एक आसान, यूजर-फ्रेंडली और advance trading features जैसी सुविधा देती है। ये एक्सचेंज भी crypto coins में ट्रेडिंग की शुरुआत करने वाले beginners के लिए सबसे उपयोगी है। कंपनी ने इसको आसान बनाने के लिए YOUTUBE पर स्थानीय भाषाओ में अनेक videos भी अपलोड किया हुआ है।
Zebpay fees structure in India (भारत में Zebpay के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type of Fees | Amount |
---|---|
Trading Fees | 0.10% से 0.25% तक |
Intraday Trading Fees | 1.10% प्रत्येक ट्रांसक्शन पर |
Deposit fees | Free, सिर्फ नेटबैंकिंग द्वारा जमा करने पर 1.77% शुल्क लगता है |
Withdrawal Fees | करेंसी के ऊपर निर्भर करता है** |
Key Cryptocurrencies Available at Zebpay (Zebpay पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- Bitcoin
- Litecoin
- EOS
- Bitcoin Cash
- Tron
- Pax Gold
- Cosmos
- OMG
- Maker
- DAI
- Compound
- Polygon
- Swipe
- 1INCH
- FairCoin
- Ether
- BAT
- Ripple
- Tether
- 0x
- Kyber
- Uniswap
- Chainlink
- Binance
- Stellar
- Aave
- yearn.finance
- SushiSwap
- Decentraland
- Polkadot
Zebpay Pros and Cons in Hindi (Zebpay की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- 0.15% maker fees
- Cryptocurrency Intraday trading फीस मात्र 0.10%
- Lightning-fast payments
- उच्चतम छमता के सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल
- आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला App
Cons
- लोकप्रिय cryptocurrencies के अलावा ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है
- प्रत्येक महीने 0.0001 BTC के बराबर मेम्बरशिप फीस
- Trading pairs सिर्फ 15 ट्रेड तक ही सिमित है
Binance India
Binance दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज में से एक है और भारत निवेशकों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प भी है। इसकी शुरुआत साल 2017 में Changpeng Zao के द्वारा चीन में हुई थी लेकिन क्रिप्टोकरेन्सीज़ के खिलाफ सख्त कानून होने के बाद ये जापान में स्थापित हो गयी। हाल ही में बीनने ने $80 बिलियन का ट्रेडिंग वॉल्यूम दिखाया है जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है तथा इसे ये भी सत्यापित होता है की ये प्लेटफॉर्म क्रिप्टो ट्रेडिंग बिज़नेस में दुनिया का सरताज है।
Binance में आप इस एक्सचेंज के खुद के बनाये गए क्रिप्टो कॉइन Binance coin के अलावा 350 से भी ज्यादा altcoins एवं बिटकिन्स पर ट्रेड करने का अवसर मिलता है। इसमें उपभोक्ता ट्रेडिंग के अलावा, दूसरे तरीको जैसे crypto Holdings पर मिलने वाले interest का भी लाभ उठा सकते है। Binance अपने उपभोक्ताओं को ट्रेड करने के लिए Peer-to-peer, मार्जिन ट्रेडिंग में प्रतिभागिता तथा Future Contracts जैसे advance trading methods भी प्रदान करता है। इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म बीनने क्रेडिट्स कार्ड्स की भी सुविधा देता है जिससे आप क्रिप्टो के द्वारा खरीदारी कर सकते है।
Binance India fees structure in India (भारत में Binance India के विभिन्न शुल्क की संरचना)
Type of Fees | Amount |
---|---|
Trading Fees | 0-0.1% |
Deposit Fees | Free |
Withdrawal Fess | करेंसी के ऊपर निर्भर करता है |
Key Cryptocurrencies Available at Binance India (Binance India पर मिलने वाले प्रमुख क्रिप्टोकरेन्सी)
- Bitcoin
- Ethereum
- TetherUS
- 1inch
- Aave
- Cardano
- Algorand
- Cosmos
- Travala.com
- BakeryToken
- Basic Attention Token
- Binance
- Bitcoin Cash
- BitTorrent
- PancakeSwap
- Chromia
- Chiliz
- Dash
- Decentraland
- Polygon
- OMG Network
- Qtum
- Terra
- MIOTA
- The Graph
- FIO Protocol
- EOS
- Dogecoin
- Polkadot
- Elrond eGold
- Enjin Coin
- Ethereum Classic
- Filecoin
- Fantom
- ChainLink
- Litecoin
Binance India Pros and Cons in Hindi (Binance India की खूबियाँ और खामियाँ)
Pros
- क्रिप्टो की सुरक्षित ट्रेडिंग और स्टोर करने की सुविधा वो भी मार्किट में सबसे कम कीमतों पर
- जमा क्रिप्टो के ऊपर loan की सुविधा
- सबसे बड़ा और सर्वोत्तम सुरक्षा मानकों वाला क्रिप्टो एक्सचेंज
- सुरक्षा में भेद होने पर पूरी जमा पूंजी की सारी ज़िम्मेदारी लेता है.
Cons
- Beginners के लिए शुरुआत में समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है
- पारम्परिक पेमेंट्स के तरीको को ये प्लेटफॉर्म स्वीकार नहीं करता
Final Thoughts
भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज (7 Best Cryptocurrency Exchange in India in Hindi) के इस आर्टिकल से मुझे पूरी आशा है की मैंने आपके सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज के चुनाव में पूरी मदद की है। आप इस आर्टिकल में दिए गए विभिन्न तथ्यों के माध्यम से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज चुन सकते है।
ये आर्टिकल मेरे 21 दिनों के परिश्रम का नतीजा है जिसको लिखने के लिए मैंने 150 से ज्यादा आर्टिकल्स, प्रमुख न्यूज़ चैनल्स, पत्रिकाओं, यूट्यूब तथा इन एक्सचेन्जो के वेबसाइट को बहुत ही बारीकी से खंगाला है। लेकिन जैसा की सर्वज्ञात है की ऐसे एक्सचेंज से जुड़े तथ्य, इनके fees structure तथा ऑफर्स में वक़्त दर वक़्त बदलाव होता रहता है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी की मैं इससे सम्बंधित updates इस आर्टिकल के माध्यम से देता रहुँ।
और अंत में आप सभी से यही आग्रह करूँगा की अगर ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने आस पड़ोस के दोस्तों परिजनों के साथ अवश्य शेयर करे।
और क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज से जुड़े कुछ और सवाल आपके मन में है तो हमसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे।
मेरे इस ब्लॉग का मक़सद ही लोगो की निस्वार्थ भाव से मदद करना है 🙂
धन्यवाद!
आपका दिन सुबह हो!
क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज में Spread का मतलब क्या होता है?
Spread क्रिप्टोक्यूरेंसी के वर्तमान मार्किट प्राइस और इसे एक व्यक्ति कितने में खरीद या बेच सकता है, के बीच का अंतर है। उदाहरण के लिए, यदि बिटकॉइन की मार्किट प्राइस $10,000 है, तो एक क्रिप्टो ट्रेडर इसे $10,050 में बेच सकता है और इसे $9,950 पर खरीद सकता है। तो इस प्रकार ये 0.5% के spread के बराबर होगा।
क्रिप्टो एक्सचेंज में Maker और Taker fees क्या होता है?
Maker Fees – जब आप अपने ऑर्डर बुक में कोई आर्डर लगाते है तो Maker Fees लागू होता है। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी क्रिप्टो कॉइन के कीमत में गिरावट की उम्मीद में वर्तन मार्किट प्राइस से कम कीमत पर एक टारगेट प्राइस पर आर्डर लगाते हैं और यदि कीमतें गिरने पर आपका आर्डर कम्पलीट हो जाता है तो आपसे crytpo- exchange के मेकर Fees लिया जाएगा।
Taker Fees – जब आप किसी maker द्वारा ऑफर किये गए कीमत पर क्रिप्टोकरेन्सी की खरीद करते है तो उसके लिए आपको Taker fees देना होता है
Margin Trading कैसे काम करता है?
Margin Trading मुख्यतः ट्रेड के लिए उधर ली गयी धनराशि पर लिया गया ब्याज है। CoinDCX पर यदि आप ट्रेडिंग करते है तो ये एक्सचेंज आपको 24 घंटे के लिए मुफ्त में उधार पैसे देती है। जो की 24 घंटे में न चुकाए जाने पर कंपनी 0.05% के दर से ब्याज लेना शुरू कर देती है।
Fiat Currency किसे कहते है?
Fiat Currency किसी सरकार द्वारा जारी की गयी मुद्रा है जो किसी भौतिक वस्तु, जैसे सोना या चांदी द्वारा समर्थित नहीं होती, बल्कि इसे जारी करने वाली सरकार द्वारा समर्थित होती है।
Trading Pairs किसे कहते है?
एक ट्रेडिंग जोड़ी एक ऐसे सिस्टम को कहते है जिसमे दो अलग-अलग मुद्राओ को एक दूसरे के बीच कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें क्रिप्टोकुरेंसी खरीदते और बेचते समय, इसे अक्सर स्थानीय मुद्रा के साथ बदल दिया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप US Dollar के साथ क्रिप्टो कॉइन खरीदना या बेचना चाहते हैं, तो ट्रेडिंग जोड़ी उस क्रिप्टो कॉइन से यूएसडी होगी।
धन्यबाद आपका हमे समझने के लिए । आपके समझाने का तरीका अच्छा हैं धयनबाद
Thank you so much Akash ji. Feeling more motivated now..