इस ब्लॉग पर प्रकाशित किये गए सारे Articles , विश्लेषण और Reviews, एक व्यक्तिगत राय है।
एक जिम्मेदार Blogger होने के नाते Comment Section या Email Newsletter Form में आपके द्वारा इस्तेमाल गए Email id’s हमेशा गोपनीयता के लिए उपयोग किए जाएंगे और कभी भी स्पैमिंग या किसी दूसरे blogging sites को marketing या किसी भी अन्य उपयोग हेतु बेचे नहीं जायेंगे।
Comments
मुझे या किसी भी Blogger का असली प्रोत्साहन आपके comments ही है, लेकिन कुछ अपवाद comments जो की अपमानजनक, घृणा फैलाना, नस्लीय हैं, या किसी भी तरह से किसी की राय को ठेस पहुंचने की कोशिश करते हो, उन्हें सीधे तौर पर अस्वीकार्य किया जायेगा।
मैं अपने Users की सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए अपनी टिप्पणियों को मॉडरेट करता हूँ तथा मैं टिप्पणियों को स्वीकार या अस्वीकार करने के सभी अधिकार या फैसला एक ज़िम्मेदार ब्लॉगर होने के नाते खुद के पास सुरक्षित रखता हूँ।
Advertisement Policy
मेरे Blog पर विज्ञापन के सन्दर्भ में किसी तीसरे पक्ष के विज्ञापनों का इस्तेमाल होता है, जो की की Home page या Article Page पर अपना विज्ञापन लगाते है जैसे की Google Adsense के विज्ञापन।
ऐसे विज्ञापनकर्ता किसी उपयोगकर्ता की रुचि और पिछले Interaction के आधार पर विज्ञापन देने के लिए DART कुकी का उपयोग करते है। एक उपयोगकर्ता Google विज्ञापन और सामग्री नेटवर्क गोपनीयता नीति पर जाकर कभी भी DART कुकी सेटिंग से बाहर निकल सकता है।