
दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर chatting App Whatsapp का alternative, GB Whatsapp Pro से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं इसका इस्तेमाल करना आपके लिए सुरक्षित है या नहीं, जैसे सवालो पर एक चर्चा |
इस बात में कोई भी दो राय नहीं की Whatsapp आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला online chatting platform है | play store पर इस App के 5 अरब से ज्यादा downloads इस बात की गवाही खुद देते है| whatsapp बेहद तेज़ मैसेज डिलीवरी एवं end-to-end encryption जैसी डाटा सिक्योरिटी के फीचर्स से लैस है|
हालाँकि, इतने बड़े चैटिंग प्लेटफॉर्म होने के बावजूद भी Whatsapp में user experience को बेहतर बनाने वाले फीचर्स की कमी साफ़ नज़र आती है| जैसे बड़े files का ट्रांसफर न होना, अच्छे Themes या fonts की कमी और पर्सनल कन्वर्सेशन लॉक करने की सुविधा का न होना |
अगर आप नार्मल चैटिंग के अलावा ऐसे ही कुछ एडवांस फीचर्स के शौक़ीन है तो आपको एक third party app, GB Whatsapp Pro जो की आधिकारिक whatsapp app के अनुकूल काम करता है, के बारे में अवश्य जानना चाहिए|
इस आर्टिकल में हमलोग इस App की ख़ास विशेषताओं के साथ इसको डाउनलोड करने की विधि सीखेंगे और आखिर में, क्या इसका इस्तेमाल वाक़ई में safe है? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे |
लेकीन सबसे पहले आइये ये जान ले की ये App है क्या, और कैसे काम करता है?
GB Whatsapp Pro क्या है? (What is GB Whatsapp Pro?)
अपने नाम के अनुसार GB Whatsapp Pro अपने पूर्ववर्ती GB Whatsapp का एक upgraded वर्शन है| जिसको मुख्यतः Whatsapp के आधिकारिक App के स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है| अपने फीचर्स के मामले में ये original whatsapp से कही ज्यादा उन्नत और कस्टमाइज्ड है| डाउनलोड होने के बाद ये App खुद ही Whatsapp के आधिकारिक वर्शन के अंदर इनस्टॉल हो जाता है और इसके सेटिंग्स में बदलाव करके आपको नए फीचर्स इस्तेमाल करने की अनुमति देता है|
अगर नए फीचर्स की बात की जाये तो ये इसमें कुछ महत्वपूर्ण से लेकर कम जरुरी बदलाव भी करता है जिससे user का experience बेहतरीन बनता है|
हालाँकि GB Whatsapp Pro आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा और आपको इसे बाहरी APK फाइल वर्शन में डाउनलोड करना होगा| यहाँ बताते चले की APK का मतलब एंड्राइड एप्लीकेशन पैक होता है |
ऐसा माना जाता है की इस अप्प को बनाया है एक पूर्व XDA मेंबर ने और इस App को शुरुआत में Whatsapp की आधिकारिक कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा था Whatsapp Plus के नाम से, लेकिन बाद में ये किसी कारणवश बंद कर दिया गया था | लेकिन ये इन बातो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |
GB Whatsapp Pro के मुख्य विशेषताएं क्या है? (What are the key features of GB Whatsapp Pro?)
विशेषताएं जहा तक इस App के फीचर्स ( विशेषताओं ) की बात की जाये तो ये App आधिकारिक Whatsapp से कही ज्यादा बेहतर नज़र आता है | वैसे अगर आप Whatsapp को सिर्फ मैसेज या मीडिया फाइल भेजने के लिए इस्तेमाल करते है तो आधिकारिक Whatsapp ही आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है | लेकिन अगर आप इस App को और भी ज्यादा फैंसी लुक्स देना चाहते है तथा इसको Functions को और भीं ज्यादा बेहतर बनाने चाहते है तो GB Whatsapp Pro आपके लिए सही बैठता है|
इसके कुछ मुख्य फीचर्स निम्नलिखित है जो इसको आधिकारिक Whatsapp App से अलग बनाती है|
- व्यक्तिगत चैट की प्राइवेसी आप सिक्योरिटी पिन लगा कर सकते है
- आपके द्वारा सेंड किए मैसेज को Hide कर सकते है
- किसी विशेष कांटेक्ट के लिए अपना last seen hide कर सकते है
- आधिकारिक Whatsapp से कही ज्यादा बड़े साइज के फाइल ट्रांसफर हो सकते है
- खूबसूरत Themes की भरमार
- पुरे फ़ोन में सिर्फ GB Whatsapp Pro में आप Aeroplane मोड एक्टिव कर सकते है
- स्टेटस मे 30 सेकंड से भी बड़े वीडियो फाइल्स एक बार में ही अपलोड कर सकते है
- एंटी डिलीट फीचर्स के द्वारा आप किसी के सेंड किये हुए मैसेज सेन्डर के द्वारा डिलीट होने के बाद भी देख सकते है
- लास्ट सीन को भी फ्रीज कर सकते है
- Read मैसेज को भी unread या undelivered दिखा सकते है
- एंटी डिलीट या प्राइवेसी स्टेटस मोड में आप किसी के भी प्राइवेसी वाले स्टेटस को सेव कर सकते है
GB Whatsapp Pro को download कैसे करें? (How to download GB Whatsapp Pro?)

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है GB Whatsapp Pro आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा क्यूंकि ये गूगल के सिक्योरिटी पॉलिसीस के वजह से प्रतिबंधित है| इसलिए आपको ये App APK version में गूगल सर्च करने पर किसी भी अनजान से वेबसाइट पर मिल जायेगा |
यहाँ पर निश्चित तौर पर आप फ़ोन के सिक्योरिटी को लांघ रहे होंगे |
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर accept unknown file वाला option पे agree करना होगा तथा उस वेबसाइट के डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करना होगा|
ज्ञात रहे की GB Whatsapp Pro को फ़ोन में इनस्टॉल करने से पहले आपको ओरिजिनल Whatsapp app को Uninstall करना होगा तभी ये फाइल आपके फ़ोन में activate हो पाएगा|
इसके बाद जो original whatsapp को Install करने के वक़्त जो तरीके अपनाये जाते है आपको वही तरीका लगाना होगा जैसे OTP के द्वारा number verification की विधि|
तो ये सारे process को follow करने के बाद आपका GB Whatsapp Pro अकाउंट तैयार है इस्तेमाल के लिए| अब आप इसमें customization कर सकते अपने पसंद के अनुसार|
निष्कर्ष: क्या GB Whatsapp Pro का इस्तेमाल सुरक्षित है? (Conclusion: Is it safe to use GB Whatsapp Pro?)

ये निष्कर्ष ढूंढने के लिए से पहले आपको ये बताते चले की आधिकारिक whatsapp app को whatsapp INC ने बनाया है जिसका मालिकाना हक़ अब facebook के पास है| और ये दुनिया के सबसे बड़े user data को हैंडल करती है और इस डाटा के प्राइवेसी को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध नज़र आती है और जाहिर तौर पर ये दीखता भी है, क्यूंकि इतने बड़े वेबसाइट पर आजतक कोई मैलवेयर अटैक नहीं हुआ| इसलिए यूजर के डाटा की गारंटी यहाँ पर सर्वाधिक है|
वही दूसरी तरफ अगर GB Whatsapp Pro के डेवेलपर्स की असली पहचान अबतक ज्ञात नहीं है और मैंने बहुत सारे पब्लिक फोरम Quora, Youtube जैसे Websites पर इसके बारे में जो पता किया उसके अनुसार ही मैंने senior XDA memebers के द्वारा डेवेलोप होने की बात जानी है| लेकिन उस टीम के सदस्यों के नाम क्या है, कोई नहीं जानता| तो ऐसे ब्रांड जिसको बनाने वाली कंपनी का ही आता पता न हो उसपे भरोसा करना समझदारी नहीं दिखती|
दूसरी बात ये है की कोई भी ब्रांड मार्किट में अपने नाम को सबसे पहले स्थापित करना चाहता है लेकिन GB Whatsapp Pro के मामले में देखा जाये तो ये आधिकारिक Whatsapp के ब्रांड नेम को ही इस्तेमाल करता प्रतीत होता है जिससे की वो यूजर को एक ही ब्रांड बता कर कंफ्यूज करना चाहता हो| ये तरीका निश्चित तौर पर संदेहास्पद है|
इसके अलावा GB Whatsapp Pro के कुछ फीचर्स ऐसे है जो आपके यूजर डाटा के साथ आपके चैटिंग लिस्ट के Users के डाटा प्राइवेसी को भी बिना अनुमति के एक्सेस करता है जिससे की ये App chatting App से ज्यादा hacking App का काम करता है इसलिए यहाँ पर यूजर डाटा के साथ खिलवाड़ होने की पूरी संभावना है|
आधिकारिक Whatsapp से अगर इसकी तुलना की जाये तो इस App में आपको बहुत से bugs भी मिलेंगे जिससे की App को धीमा होने के साथ-साथ प्राइवेट डाटा लीक होने की भी जबरदस्त संभावना रहेगी |
अंततः, संभवतः यही कुछ प्रमुख वजहें है जिसके वजह से ये App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं उपलब्ध है और आपको डाउनलोड करने के लिए किसी अनजान या गैर भरोसेमंद( जहा से मैलवेयर अटैक हो सके ) websites पर जाना होगा|
अब इसका इस्तेमाल करना सेफ है या नहीं, की बात की जाये तो, इन प्रमुख तथ्यों को नज़र अंदाज़ न करते हुए मैं आपको यही सलाह दूंगा की अगर आप अपने फ़ोन की privacy या private chat privacy की चिंता है तो इस App का बिलकुल भी इस्तेमाल न करे| क्यूंकि ऐसे chatting Apps सीधे तौर पर आपके फ़ोन की gallery access का परमिशन लेते है| इसलिए इसका एक अत्यधिक malicious (जिससे हैकिंग संभव हो) App होने का खतरा हो सकता है|
और अगर अब भी आपका मन्न इस App के बारे में जिज्ञासु बना हुआ है तो आखिर में ये बात आपको बताते चले की Facebook के Latest update के अनुसार ऐसे app के इस्तेमाल पर आप Facebook से प्रतिबंधित भी हो सकते है जो की इनके प्रोडक्ट्स के मॉडिफाइड वर्शन को इस्तेमाल करते है|
हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताये| आपके कमैंट्स ही हमारे सबसे बड़े प्रेरणाश्रोत है|
और हाँ ये न भूले,
sharing is caring 🙂
मिलते है अगले आर्टिकल में एक और दमदार विषय के साथ !
तब तक के अपना और अपने करीबियों का विशेष ख्याल रखे |
Cheers,
More Articles from this blog:
https://hustlehindi.com/how-to-use-coviself-kit/ https://hustlehindi.com/what-are-black-fungus-and-white-fungus-diseases/
I always used to wonder that how this GB WhatsApp works?
Thank you very much to resolve all my queries regarding this useful app in a very beautiful way in my mother tongue. Thank You very much.
Keep delivering this kind of beneficial content consistently.
extremely glad that You liked it Prerana. these words are my actual motivation..will put my greater efforts to provide more value through my writings.Thanks for reading 🙂
Good initiative, keep it up.
Thank You so much for reading. I will love to deliver more informational content.
Thankyou very much for writing such informative article.
पहले मैं भी GB whatsapp इस्तेमाल करता था, आपके आर्टिकल पढ़ने के बाद समझ आया के ये गलत था ।
article pasand karne ke shukriya, haan data ki privacy ko safe rakhne ke liye iska istemaal karna jyada khatarnak hai. humse jude rahiye aur bhi aise jankariyo ke liye.
Very good information about watsapp and GB Watsapp, no one explained in Hindi regarding GB Watsapp better than you till date.
Very good information about watsapp and GB Watsapp, no one explained in Hindi regarding GB Watsapp better than you till date.
extremely happy after knowing about this. would love to work on pieces of stuff like this to help my viewers.
Me and my wife used to run this app in our phone after reading your article just deleted.
Thanks for sharing such a precious information ?
glad to know that my article helped you. 🙂